मुबारकपुर, आजमगढ़। मुबारकपुर चेयरपर्सन डॉ सबा शमीम की ऐतिहासिक जीत पर मोहल्ला नेवादा बाज़ार में विगत रात्रि एक कवि सम्मेलन स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डा.सलाहुद्दीन और सरपरस्ती हाजी मेहदी हसन प्रधान ने की जबकि संचालन अकमल अदीब ने की। इस अवसर पर चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम के पिता डॉक्टर शमीम अहमद पूर्व चेयरमैन का लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। उसके बाद स्थानीय एवं बाहरी शायरों ने अपने अपने कलाम पेश करके लोगों की वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन का उद्घाटन शकील अहमद सेठ ने शमा रोशन करके किया। उसके बाद अनस खैराबादी, शाहिद गौहर मऊ, असद अहमद मऊ, इंतखाब आलम वलीदपूरी, अनस वलीदपूरी, परवेज़ कौसर मारूफी आदि शायरों ने भाग लेकर डॉक्टर सबा शमीम की ऐतिहासिक जीत पर अपने कलाम पेश किए। इस अवसर पर डॉ शमीम अहमद आज़मी ने कहा कि मुबारकपुर में जो विकास कार्य रुका हुआ है उसको पूरा किया जाएगा और जनता की हर समस्या को तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर तनवीर अहमद सभासद, एहतेशामुद्दीन, पल्लू अमीर अहमद, कमाल अख्तर, नफीसुल हसन, हाजी शमीम अख्तर, महबूबुल हसन, मुजफ्फर हुसैन, हाजी फैय्याज, शाहिद जीमल, हाफिज एखलाक, जमाल अशरफ, वकार अहमद सभासद, मोहम्मद असलम सेठ, मुस्तफा सर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.