– जिलाधिकारी के नेतृत्व की शासन ने की सराहना, दी प्रशस्ति पत्र
मऊ। समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान हेतु गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद ने पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाना है। अब तक 88.83 प्रतिषत लोग इस योजना से आच्छादित हो चुके हैं। अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को गोल्डन कार्ड प्रदान करने में जनपद मऊ ने प्रतिशत के आधार पर पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रयास के लिए शासन ने जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान की है। साथ ही उनके कुशल नेतृत्व में जनपद मऊ में सरकार की उपरोक्त महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं की सफलता की कामना भी की है। ज्ञातव्य है कि जनपद मऊ में गोल्डन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का अधिकतम लाभ दिलाए जाने हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद के समस्त 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को आयुष्मान भारत मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित क्षेत्र के आशा एवं एएनएम द्वारा गोल्डन कार्ड धारकों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत निकटतम सरकारी अथवा प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि इस योजना का जनपद के अधिकतम लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके।