AZAMGARH NEWS-एसपी ने फूलपुर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान पाया सब ठीक-ठाक, बोले और सुधार के लिए दिया गया निर्देश

फूलपुर, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को फूलपुर कोतवाली का निरिक्षण किया। इस दौरान एसपी ने कोतवाली में सब कुछ ठीक-ठाक पाया, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि अभी और सुधार की जरूरत है, इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिया गया है, इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्य वही के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। सर्व प्रथंम उन्होने कोतवाली परिसर में पौध रोपण किया। इसके अलावा कोतवाली परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। वे लगभग एक बजे कोतवाली पहुंचे उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह से दर्ज मामले व उनमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना
परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया। बीट बुक में क्षेत्र की जानकारी दर्ज न करने व जानकारी ना होने पर सिपाह सुनील यादव को लाइन हाजिर किया। वही बीट की अच्छी जानकारी होने पर हेड कांस्टेबल संजय की सराहना किया। महिला आरक्षियों से भी बीट की जानकारी ली। उन्होने चौकीदारो से भी से मिले और उनकी समस्याओ से अवगत हुए। सरकार से प्राप्त मोबाइल से फोन आदि कर पाते है या नही चौकीदार उसकी चौकीदारों से सिपाही थाना का नम्बर डायल करा परखा चौकीदारों को बॉडी प्रोडेक्टर के साथ तैयार जवानों का पैदल मार्च कराया गया।