माहुल, आजमगढ़। मंगलवार को शाम के 4 बजे थाने के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे एसपी अनुराग आर्य को खुश करने के लिए अहरौला थाने को पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया था। एसपी के अंदर दाखिल होते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके बाद एसपी ने थाने के कैंपस में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इसी बीच जब मीडिया के लोग एसपी के निरीक्षण का फोटो लेने जैसे ही अंदर दाखिल हुए एक पुलिसकर्मी ने इन सभी को रोक लिया। इसी बीच एक दरोगा ने भी आकर के मीडिया को रोकना चाहा तो मीडिया और पुलिस में निरीक्षण का फोटो लेने को लेकर के बहस होने लगी। इसी बीच आवाज सुनकर शौचालय का निरीक्षण कर रहे एसपी महोदय तुरंत मुड़कर मीडिया की तरफ आ गए और मीडिया को खुद खड़े होकर उन्होंने रोक दिया। कहा कि आप एक स्थाई जगह पर बैठिए और आपको फोटो मीडिया सेल से मिल जाएगी। जिसके बाद मीडिया के लोग नाराज होकर वहीं से बाहर चले आए फिर किसी तरीके की एसपी के निरीक्षण की जानकारी लेने से मना कर दिए। पुलिस बुलाती रही लेकिन मीडिया के लोग अंदर नहीं गए। एसपी के इस व्यवहार से मीडिया कर्मी पूरी तरह से असंतुष्ट हैं क्योंकि इतने बड़े अधिकारी को इस तरह की कार्यशैली शोभा नहीं देती क्योंकि निरीक्षण तो सामान्य था अगर एसपी महोदय अपने स्टाफ के साथ कोई गुप्त मीटिंग करते तो शायद उससे मीडिया दूर रहती है लेकिन सामान्य रूटीन चेकिंग पर अगर मीडिया सामने खड़ी हो इसकी जानकारी आम पब्लिक को भी होती है जिस तरह से थाना परिसर को सजाया गया था उससे पब्लिक भी एसपी महोदय को अपनी बात रखने और सुनाने के लिए गेट पर जमा थी लेकिन एसपी महोदय किसी भी फरियादी से मिलने उसकी समस्या सुनने से दूर ही रहे जिससे पब्लिक भी कहीं ना कहीं इस रवैया से नाराजगी रही क्योंकि कई लोग सत्ता पक्ष के और विपक्ष के भी लोग अपनी शिकायतों को लेकर के बात करने को आतुर दिखे लेकिन उन्हें अपनी समस्या सुनने का मौका नहीं मिला और 1 घंटे के बाद तुरंत रवाना हो गए। क्या कार्रवाई हुई इसकी कोई जानकारी मिडिया को नहीं दी गई।