गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने तलवल मोड़ के पास से लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना अवसर पाकर भागने में फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के अनुसार विगत दिनों जनपद थाना कोतवाली के तलवल इलाके में ट्रक के खलासी को अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट कर छीनैती की थी। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से लालपुर मोड़ के पास से बड़ी बस्ती सकरा निवासी धीरज कुमार पुत्र जयनारायण राम, रविकांत उर्फ जुगनू पुत्र मुकेश कुमार और अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पुत्र स्वर्गीय विजयपाल निवासी बिंद पुरवा को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना अवसर पाकर भागने में फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई धनराशि 3100 तथा एक अदद वाराणसी के राजघाट से चोरी की गई मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी, उपनिरीक्षक कुमार उपाध्याय, शिव कांत मिश्र, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव, प्रमोद सरोज, राकेश सोनकर, रमाशंकर गौतम, अहमद जमील अंसारी उपस्थित रहे।