– एनसीसी शिविर में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान
आजमगढ़। जीडी ग्लोबल स्कूल में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आज़मगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों के साइबर जागरूकता के लिए मंगलवार को साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेन्ट प्रो. डॉ. दिग्विजय राठौर ने विविध प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि हर वह व्यक्ति साइबर अपराधियों के निशाने पर है जो इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। हम अपनी एक छोटी सी चूक से साइबर अपराधियों के शिकार हो जाते है। उन्होंने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी को अमल में लाना चाहिए। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर साइबर अपराध होने पर तत्काल सूचना दर्ज करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के साइबर सुरक्षा के लिए लिए महिला हेल्पलाइन 1090 को और भी समृद्ध की है। महिलाएं इस नंबर पर भी फोन मिला कर मदद ले सकती है। कैडेटों ने बड़े उत्साह के साथ व्याख्यान को सुना और साइबर सुरक्षा से जुड़े अपनी शंकाओ का समाधान भी पाया। कैम्प कमाण्डेन्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ दिग्विजय को सम्मानित किया। इसके पूर्व सोमवार को सांय पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, एआरटीओ अतुल कुमार और आरआई पवन सोनकर के साथ टीएसआई धनंजय शर्मा की उपस्थिति में रोड सेफ्टी और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए संगोष्ठी हुई। दोनों कार्यक्रमो का संचालन डीएवी पीजी कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ पंकज सिंह ने किया। कैम्प कमाण्डेन्ट ने पूरे कैम्प की तरफ से आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।