फरिहा आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे 23 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरो ने दो घरों मे घुसकर लगभग 45 हजार नगदी समेत घर मे रखें गहना लेकर चम्पत हो गए औऱ परिवार के लोगों को भनक तक नहीं लगी थी सूचना पर गंभीर को पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था लेकिन चोरी की घटना के 1 माह बीत जाने के बाद भी गंभीरपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। आपको बताते चले की थाना क्षेत्र के विषया गांव निवासी विष्णु शंकर राय व लौटन रावत 23 अप्रैल की रात्रि खाना खाकर घर मैं सो गए रात्रि में ही अज्ञात चोर घर में घुस कर विष्णु शंकर राय के घर से लगभग 20 हजार नकदी समेत झाला पायल मांटिका औऱ लौटन रावत के घर से लगभग 25 हजार नकदी समेत झाला पागल मानटिका, पाजेव समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गए और परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके पूर्व में भी थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर में 3 मार्च की रात्रि अज्ञात चोरों ने आमिर पुत्र मंजूर के घर में घुसकर बिटिया की शादी के लिए रखा लाखों का गहनों पर हाथ साफ कर दिया था जिसमें चोरों की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी गंभीर पर पुलिस अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। इसी तरह छोटी-बड़ी कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन चोरियां 3 महीनों के बीच हुई हैं लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा कमरे को पुलिस करने में अभी तक नाकाम साबित हुई है अब देखना यह है कि गंभीरपुर पुलिस इन सभी चोरी का खुलासा कर पाती है अथवा नहीं। वहीं क्षेत्र में तमाम चर्चाएं भी हैं कि थाना गंभीरपुर के पुलिस विभाग में कुछ सिपाही केवल सेटिंग में व्यस्त हैं जहां जिले के कप्तान कानून का पालन कराने में व्यस्त हैं वही अपने विभाग के लोगों को ही कानून का पाठ नहीं पढ़ा पाए या इनकी डिपार्टमेंट के लोग पढ़ना ही नहीं चाहते हैं अब इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाएगी क्या ऐसे पुलिस विभाग के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो अपने कार्य को करने में नाकाम है या उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा स चोरी की घटनाओं का अनावरण ना होने से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।