– बीडीओ की अनुपस्थिति से नाराज़ प्रधानों ने अगले दिन बुलाई बैठक
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति से नाराज प्रधानों ने प्रदर्शन कर अगले दिन बुलाई प्रधान संघ की बैठक नाराज प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध प्रदर्शन कर खोला मोर्चा अगले दिन बुलाई बैठक। जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ खंड विकास पर मंगलवार के दिन में 2 बजे खंड विकास सभागार में प्रधान संगठन की बैठक आयोजित हुई जिसमें दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे इस दौरान खंड विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी व बाबू की कार्यशैली से प्रधानों में आक्रोश रहा प्रधान संघ के उपाध्यक्ष विजय चौहान व सचिव दीपक यादव के नेतृत्व में प्रधान संगठन की समस्याओं से वार्ता के लिए बैठक बुलाई गई थी किंतु खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति से नाराज प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोला वही अगले दिन बुधवार को सुबह 11 बजे पुनः प्रधान संगठन की बैठक बुलाई गई जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी कार्यालय को प्रधान संगठन के द्वारा दी गई इस दौरान प्रधान संघ सचिव दीपक यादव ने बताया कि प्रधानों का खंड विकास पर उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके विरुद्ध बैठक बुलाई गई है वहीं खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर प्रधानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा निस्तारण नहीं होने पर प्रधान संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान सूरज राम, सोनू सिंह, दीपक यादव, प्रदीप तिवारी, मनोज चौरसिया, छोटू यादव, आशीष चौहान, अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार दयाराम, मनोज, अश्वनी, कोदई निषाद, मैनुद्दीन, महफुज रहमान, शेरू सहित दर्जनों की संख्या में प्रधान मौजूद रहे।