महाराजगंज आजमगढ़। थानाध्यक्ष मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बजरंगी निषाद पुत्र विपति उर्फ विपत निषाद सा0 कोलहटा कमाल हुंसेपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ हुंसेपुर तिराहा के पास कहीं जाने की फिराक में साधन के इंतजार में खड़ा है, यदि जल्दी किया जाय तो मिल जायेगा। इस सूचना पर विश्वास कर एसओ मय हमराह मय मुखबिर के हुंसेपुर तिराहे के पास पहुँचे, कुछ दुर खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबिर खास मौके से हट बढ़ गया। मौके पर ख़ड़े व्यक्ति के पास पहुँच कर उसका नाम पता पूछा गया तो उसने नाम बजरंगी निषाद पुत्र विपति उर्फ विपत निषाद सा0 कोलहटा कमाल हुंसेपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष बताया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.