AZAMGARH NEWS: एसपी ने रौनापार थाने के निरीक्षण के दौरान, दो सब इंस्पेक्टरों के प्रति जताई नाराजगी, कार्य में सुधार की दी चेतावनी

रिपोर्ट, अंजय यादव रौनापार ( आजमगढ़) थाने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया वार्षिक निरीक्षण। आज 2:15 पर थाना रौनापार में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने असलहा का निरीक्षण किया, उपस्थित सब इंस्पेक्टरों से असलहो के रख रखाव व साफ सफाई की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मेश में लगे आरो, आरक्षी बैरक तथा थाना परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित चौकीदारो से बातचीत की । चौकीदारों को समय से वेतन मिल जाए इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया। वहीं पर उपस्थित चौकीदारों से थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर डायल करने को कहा। वहीं पर उपस्थित थानाध्यक्ष से सभी चौकीदारों को नंबर नोट करवाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बाकी थानों की अपेक्षा रौनापार की अच्छी व्यवस्था मिली है साफ सफाई व कार्यालय का रखरखाव बेहतर देखने को मिला है। मुख्य अपराधों में कमी आई है। शासन से प्रस्तावित चौकी हाजीपुर के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है जल्द ही स्थाई रूप से चौकी संचालित हो इसके इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। आरक्षी जहां बैठते हैं उसकी अच्छी व्यवस्था की गई है। आम जनता को मुकदमा लिखवाने के लिए आसानी हुई है। जितनी आसानी से जनता थाने में आएगी । उतना ही पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा। परिवारिक न्यायालय से जो वसूली वारंट आते हैं उसकी स्थिति अच्छी नहीं मिली। इसमें दो एसआई को चेतावनी दी गई है कि वह अपने काम में सुधार लाएं।