रिपोर्ट, आनंद गौड़ सगड़ी /आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी दिव्यांग युवक की पता पूछ कर मोबाइल लेकर बाइक सवार हुए थे फरार सर्विलांस की मदद से जीयनपुर पुलिस ने मोबाइल के साथ चोर को किया गिरफ्तार। दिव्यांग बाबूलाल चौहान निवासी अलियाबाद कटाई 24 जनवरी की रात में गोपालपुर पुलिया के पास बाइक सवार दो व्यक्ति गाड़ी रोक कर पता पूछा वही दिव्यांग बाबूलाल की सैमसंग की मोबाइल लेकर फरार हो गए जिसके बाद बाबूलाल की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई विवेचक इमिलिया चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने सर्विलांस की मदद से अनुज यादव पुत्र पतरु यादव निवासी बिजौली इटौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ की पहचान कर चोर की तलाश में जूटे रहे वही मंगलवार की रात्रि 8:10 पर मोहम्मदाबाद के समीप से चोरी के मोबाइल के साथ चोर अनुज यादव को गिरफ्तार कर लिया।