रिपोर्ट, श्याम सिंह (आज़मगढ़) स्थानीय नगर में बुधवार देर शाम उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।बाजार में सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर के प्रहार को देख हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का कार्य माहुल के पवई रोड तिराहे से  यहाँ के अहरौला रोड पर शुरू हुआ।सबसे पहले ठेला खोमचा करकट आदि को हटवाते हुए नालियों पर बने चबूतरे आदि को तोड़ा गया।उसके बाद  उपजिलाधिकारी द्वारा लोगो को हिदायत दी गई कि 24 घंटे के अंदर पटरियों पर से स्थाई अतिक्रमण को हटवा ले नही तो उसे तोड़ने के साथ ही साथ बिधिक कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य,राजश्व निरीक्षक देवकी नंदन पांडेय, बरिष्ठ लेखपाल शैलेश यादव,प्रभाकर यादव और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।