रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़ । रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलाड़ी बुजुर्ग में गुरुवार की सुबह आम के पेड़ पर लटके हुए शव को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक युवक ने आत्महत्या की वजह केदार गिरी, संदीप गिरी व हरेंद्र यादव को बताया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतक द्वारा लिखे गए खत की जांच कर रही है । वहीं देवगांव पुलिस ने धर्म परिवर्तन का प्रयास करने वाले 2 महिलाओं सहित 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोइलाड़ी बुजुर्ग गांव निवासी राम जन्म पुत्र निरघुन ने गांव के बाहर बाहा के किनारे आम के पेड़ पर सुसाइड नोट चिपकाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मृतक ने 3 लोगों का नाम लिखा है, मृतक ने लिखा है कि 13 लोग ने हमें आत्महत्या के लिए मजबूर किए हैं, अब आत्महत्या क्यों की यह तो पुलिस जांच से ही खुलासा होगा वैसे सूचना पर पहुंची रानी की सराय पुलिस जाँच मे जुटी।