बड़ी खबर: आजमगढ़ में धर्म परिवर्तन करा रहे महिलाओं सहित 18 गिरफ्तार, मजारनुमा बनाकर कर उसी पर कर रहे थे कव्वाली

रिपोर्ट, वरुण सिंह मजारनुमा बनाकर उस पर त्रिशुल गाड़कर, माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कव्वाली गाते हुए तकरीरे पढ़ी जा रही थी। मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था




