लालगंज, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत चिरकिहिट गाँव मे बुधवार की देर रात्रि आयोजन करके धर्म परिवर्तन करा रहे दो महिला सहित 18 लोगो को देवगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना को ले कर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। चौकी प्रभारी लालगंज देवेन्द्र नाथ दूबे व उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह व उ0नि0 विनय कुमार यादव मय हमराह टीकरगाड़ चौराहा हाइवे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) में कुछ लोग इकट्ठा होकर प्रलोभन देकर हिन्दू से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस बल ग्राम चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) मौके पर पहुंचकर देखा तो भारी भीड़ थी। भींड के पास जाकर देखा तो मजारनुमा बनाकर उसपर त्रिशुल गाड़कर, माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कव्वाली गाते हुए तकरीरे पढ़ी जा रही थी। मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था तथा मुस्लिम धर्म के हिसाब से हिन्दूओं को प्रलोभन देकर हिन्दू से मुसलमान बनाने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने वालों को घेराबन्दी कर 02 महिला व 16 पुरूषों (कुल 18) को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को हिन्दू से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन कराने पर ऊपर से पैसा मिलता है। आज हम लोग तमाम लोगों को इकट्ठा करेक धर्म परिवर्तन करा रहे थे। गिरफ्तार लोगो ने अपना नामअवधेश सरोज उर्फ वकील पुत्र बुद्धु सरोज, उषा देवी पत्नी अवधेश सरोज निवासीगण चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) थाना देवगांव, पन्ना लाल गुप्ता पुत्र रामबदन गुप्ता निवासी असाऊटीकर थाना गंभीरपुर, फरीद मोहम्मद पुत्र मकबुल निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर स्थाई पता ग्राम दिलावर थाना इतरौली जनपद बलरामपुर (गायक), मो0 सबरोज पुत्र मो0 इशहाक निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर,रमजान पुत्र अब्दुल मजिद निवासी रेतवांगाढ़ा थाना धानेपुर जनपद गोंडा, रसीद पुत्र लिल्लाही निवासी मदपुर थाना अतरौली जनपद बलरामपुर, सहाबुद्दिन पुत्र लायकदार निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग जनपद बलरामपुर, सिकन्दर पुत्र स्व0 सज्जाक निवासी मैनपुर थाना बरदह, हसीना पत्नी मो0 अनीश उसरगांवा थाना बरदह, मो0 जावेद पुत्र सोहबत अली निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ, फैयाज पुत्र वसीर अहमद निवासी अइलिया थाना चन्दवक जौनपुर, कुन्दन बेनवंशी पुत्र श्रवण निवासी गोमाडी थाना गंभीरपुर जनपद, परवेज आजम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सियाह थाना मधुबन जनपद मऊ, इरफान अहमद पुत्र हाफिज सुबहान निवासी निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ, साबिर अली पुत्र साकिर अली निवासी दरगाह जनपद मऊ, आकाश सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी कसमुलिया थाना मेहनगर, जावेद अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी वार्ड नं 10 थाना मधुबन जनपद मऊ बताया। मौके पर से कार, बाइक सहित काफी सामान बरामद किया गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों का चालान कर दिया। घटना को ले कर क्षेत्र में जोरो पर चर्चा हो रही है।