– चार ट्रेक्टर मिट्टी से लदे ट्रैक्टर बरामद
गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत फकराबाद सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान अधिकारियों और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी से लदे हुए चार ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फकराबाद सड़क पर कल दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग हो रही थी। जिसके दौरान चार ट्रैक्टर अवैध मिट्टी से लदे ट्रैक्टर आये। जिसको अधिकारियों ने रोका। चालकों से कागजात मांगने पर उन लोगों ने कागजात देने से इनकार कर दिया। चालको ने बताया कि उनके पास कोई कागज उपलब्ध नहीं है। अतः अवैध खनन परिवहन के संदर्भ में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा 4 ट्राली अवैध मिट्टी लदी ट्राली ट्रेक्टर बरामद कर ली गई। जिसे अधिकारियों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में सीज कर दिया। घटना कल 24 मई रात्रि लगभग 8ः30 बजे की बताई जाती है ।इस संदर्भ में उप जिला अधिकारी ने बताया की अवैध खनन अभियान के अंतर्गत इनको पकड़ा गया है। इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। विधिक कार्रवाई जारी है। पकड़ने वाली टीम में उप जिला अधिकारी भारत भार्गव के अतिरिक्त सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी, शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, तथा तारकेश्वर नाथ दुबे एवं पुलिस टीम पर्याप्त मात्रा में उपस्थित थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.