बेतिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर हत्यारों ने चाकू गोदकर एवं गोली मारकर हत्या कर दिया। इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे गोपालपुर थाना के कदमवा निवासी कलमुद्दी लगभग 22 वर्ष पिता शेख याकुब को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये और घेरकर दौड़ा दौड़ाकर चाकू से गोद दिया तथा गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।