जौनपुर news-आकाशीय बिजली के तड़कने से बैंक में लगी आग
-अधिकारियों ने अग्नि शमन यंत्रों से आग पर पाया काबू
केराकत जौनपुर। ‌नगर के सरायबीरू चौराहे के पास स्थित बैंक आफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में उस समय आग लग गयी एजब आकाशीय बिजली के तड़कने से विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। शाखा प्रबंधक राहुल कुमार व शाखा के कर्मचारियों ने शाखा में रखे गये अग्नि शमन यंत्रों का बिना समय गंवाए प्रयोग करके कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। किन्तु बैंक की ए सी जलकर नष्ट हो गयी। इसके अतिरिक्त बैंक में कोई भी क्षति नही हुई। हालांकि शार्ट सर्किट से बैंक के बाहर लगा ट्रान्सफार्मर भी जल गया।