माहुल, आज़मगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल अम्बारी मार्ग पर गुरुवार साढ़े छः बजे कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमे बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार मामा भांजे गंभीर रुप घायल हो गए।घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। सरायमीर थाना क्षेत्र क शेरवा गाव निवासी गौरव 26 अपने 12वर्षीय भांजे के साथ स्पलेंडर बाइक से पवई बाजार स्थित अपने बुआ के के यहाँ से अपने घर जा रहा था।जैसे ही वह माहुल बाजार से केवलगढ़ पुल के समीप पेट्रोलपम्प के पास पहुचा सामने से तीब्र गति से आ रही इंडिगो कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई।जिसमें बाइक कई टुकड़ो में टूट गई। दोनों माना भांजे छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायलो को स्थानीय नागरिको ने एम्बुलेंस बुलाकर फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना के एक घंटे बाद पहुची माहुल चौकी की पुलिस ने सड़क पर पड़े दोनो छतिग्रस्त बाहन को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.