रिपोर्ट, पंकज पांडे (फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम डायल 112 नंबर पर दो समुदाय के बीच मारपीट मारपीट की गलत सूचना दिए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया, इसके बाद पुलिस भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंची तो जानकारी हुई कुछ लोगों में केवल कहासुनी के साथ हल्का विवाद हुआ है । जानकारी के मुताबिक सुराई गांव में सागर पुत्र राम समुझ, वृजेश पुत्र राम समुझ और कैश पुत्र इंसाद, सैफ पुत्र तूफेल, समीर पुत्र खालिद का आपस में कहासुनी के साथ ही हल्का सा विवाद हो गया था, किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दिया की हिंदू मुस्लिम विवाद हो गया है, इस पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा और मौके पर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद राजेंद्र प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह डायल 112 को लेकर सुराही गांव में पहुंच गए, और गलत सूचना देने वाले 5 लोगों को पकड़कर थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी, वहीं गाँव में शांतिपूर्ण माहौल हैं, गांव के लोगों ने कहा कि गांव का सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों द्वारा साजिश रची गई थी, ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही करना अति आवश्यक है l