फूलपुर, आजमगढ़। नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल सहित सभी 10 सदस्यों को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर स्थित शिव पैलेस में आयोजित समारोह में अध्यक्ष के साथ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने अध्यक्ष का स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का स्थल वर्षा के चलते रामलीला मैदान से बदल शिव पैलेस कर दिया गया था।सुबह से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया था 11 बजे तक सभी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया गया।और इसके बाद वहां समर्थकों और अन्य गणमान्य लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ।अपराह्न 11:30 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल सहित सभी 10 वार्डों के सदस्य अशीष गुप्ता,नीतू देवी, अनिल,इफ्तेखार,आबिद,गुड़िया देवी, मीरा देवी,अरशद,रिजवान,अनवरी समारोह स्थल पर पहुंच गए थे।वहां पहले से उपस्थित एसडीएम ने 11:30 बजे नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शेर और शायरी का सिलसिला शुरू हो गया।नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोगों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया।इसके बाद नवागत नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल कार्यालय पहुंचे। यहां ईओ दिनेश आर्य,नवगत ईओ विक्रम कुमार और वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण कराया।संचालन मशहूर शायर नसीम साज ने किया। इस अवसर पर मोती लाल सेठ, सुशील जायसवाल,फेराज अहमद, शीतला अग्रहरि,मानिक चन्द सेठ राजेश मोदनवाल,रफीक फूलपुरी आदि लोग मौजूद थे।