लालगंज, आजमगढ़। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सदस्यों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने तहसील परिसर में शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमिला यादव को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों जगदीश सोनकर, आशा सोनकर, फौजदार सोनकर, इमरान अहमद, किशनलाल, जुबेर अहमद, उमेश यादव, रामअवतार चौहान, कुसुम चौहान, फूलमती सिंह, दिनेश सोनकर, पूजा पाण्डेय, लैलतुन्निशा, राहुल जायसवाल व नन्दन जायसवाल को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा अभिषेक राय, हाजी इसरार, उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह, पूर्व विधायक रामजग सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण में क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, अधिशाषी अधिकारी रामबचन यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।