आजमगढ़ news-शपथ ग्रहण समारोह में ही दो खेमे में बंटा नगर पंचायत का बोर्ड, दो जगहों पर आयोजित करना पड़ा शपथ ग्रहण समारोह

अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत में सुभाष चंद्र जायसवाल के सिर पर पांचवीं बार जीत का सेहरा बंधा। इस बार नगर पंचायत का बोर्ड शुरू से ही दो खेमे में बंट गया। शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के सुभाष चंद जायसवाल तथा इनके 4 निर्वाचित सभासदों ने अतरौलिया के गोला बाजार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लिया तो वही दूसरी तरफ इनका विपक्ष का खेमा इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने से इंकार कर दिया और नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लिये। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ने निर्वाचित 7 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमे चार सभासद भारतीय जनता पार्टी के, दो निर्दल तथा एक बहुजन समाज पार्टी के सदस्य ने नगर पंचायत कार्यालय में शपथ लिया। शपथ ग्रहण के दिन से ही अतरौलिया नगर पंचायत में पक्ष विपक्ष का दो खेमा बटने से लोगों में चर्चा आम है। नगर पंचायत कार्यालय में शपथ लेने वालों सभासदों में राम आसरे सोनकर, रिंकू देवी, सुमन सोनकर, रामजतन लाल, मोना राम, जय मूर्ति और सुल्तान अहमद है। इसके अलावा शपथ ग्रहण में मुख्य रूप से जय प्रकाश पांडेय, सुनील पांडे धर्मेंद्र निषाद, नीरज तिवारी ,वैभव चौरसिया, दीपक सिंह प्रधान, सुमित कुमार अग्रहरी, सियाराम गुप्ता, अभिमन्यु जायसवाल, रमेश सिंह रामू, प्रदीप पांडे, प्रमोद सोनकर, शिव कुमार सोनकर, हिमांशु विनायकर, शंभू सोनकर सहित आदि लोग थे।