माहुल के चेयरमैन लियाकत अली ने कहा, कि माहुल नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और समृद्धिशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बिना भेदभाव के नगर के चतुर्दिक विकास के साथ ही साथ बिजली पानी सड़क और जलनिकासी आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य होगा। जो लोगो के लिए नजीर बने।

रिपोर्ट, श्याम सिंह माहुल (आज़मगढ़) नगर पंचायत माहुल के दूसरे चेयरमैन की लियाकत अली ने शुक्रवार को शपथ लिया। उपजिलाधिकारी नरेंद कुमार गंगवार ने यहाँ के पवई रोड स्थित शान मैरेज हाल में लियाकत अली के साथ ही 11 निर्वाचित सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद रहे। शपथ ग्रहण करने के उपरांत चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि माहुल नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर और समृद्धिशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बिना भेदभाव के नगर के चतुर्दिक विकास के साथ ही साथ बिजली पानी सड़क और जलनिकासी आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य होगा। जो लोगो के लिए नजीर बने। शपथ ग्रहण समतोह का संचालन अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने किया। चेयरमैन लियाकत अली के साथ ही निर्वाचित वार्ड नं0 एक  के सदस्य शादाब अहमद,वार्ड नं0 दो के शाहआलम वार्ड नं0 तीन की प्रीति सिंह,वार्ड नं0 चार के प्रह्लाद,वार्ड नं0 पांच के गुफरान, वार्ड नं0 छः से बेलाल अहमद, वार्ड नं0 साथ के रेशमा बानो, वार्ड नं0 आठ के उजैर कुरैशी, वार्ड नं0 10 खोजमन यादव और वार्ड नं0 11 की ममता यादव ने शपथ ली।
इस मौके पर नागर वासियो के अलावा पूर्व चेयरमैन बदरे आलम पूर्व महा प्रधान नसीम अहमद, पूर्व महा प्रधान अनिल सिंह, संतोष सिंह बबलू, मुसाफिर सिंह, विनय कुमार पाण्डेय अब्दुल खालिद, मो आजम, आफताब आलम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।