– खंड विकास कार्यालय के समीप खेल के मैदान में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललिता अजय साहनी व सभासदों को शुक्रवार को समारोह पूर्वक सी आर ओ ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ। शुक्रवार की दिन में 2 बजे अजमतगढ़ नगर पंचायत से नवनिर्वाचित सदस्यों को शासन के निर्देश पर आजमगढ़ सीआरओ जेपी सिंह ने शपथ दिलाई सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता अजय साहनी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसके बाद नवनिर्वाचित 11 सदस्यों को क्रमशः पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता अजय साहनी व सभासदों को सी आर ओ जेपीसी विधायक डॉक्टर एचएन सिंह पटेल सपा जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर बधाई दी। विदित हो अजमतगढ़ नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह अजमतगढ़ खंड विकास कार्यालय के समीप खेल के मैदान में भव्य रूप से पंडाल का निर्माण कर आयोजित किया गया इस दौरान अजमतगढ़ नगर पंचायत के सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए वही नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता अजय साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि अजमतगढ़ नगर पंचायत के विकास के लिए कार्य करुंगी वही अजय साहनी ने नगर पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि नगर पंचायत के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से अनुराग यादव, राम प्रकाश सोनकर, इंदल सिंह, राजेश यादव, रामाश्रय राय, अभिषेक राय, मोहन राय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.