AZAMGARH NEWS: चेयरमैन अपूर्वा सिंह को एसडीएम ने पद व गोपनीयता की दिलाई शपथ, कहा मार्टिनगंज को बनाऊंगी आदर्श नगर पंचायत

रिपोर्ट, वरुण सिंह आजमगढ़। नई नगर पंचायत मार्टिनगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन अपूर्वा सिंह पत्नी सौरव सिंह बीनू को एसडीएम विशाल कुमार द्वारा अध्यक्ष पद व गोपनीयता कि शपथ दिलाई, इसके अलावा एसडीएम ने 16 सभासदो को भी
शपथ दिलाई, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व MLC यसवंत सिंह शामिल रहे, शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन अपूर्वा सिंह ने कहा की मार्टिनगंज नगर पंचायत की जनता ने हमें नगर का विकास करने का जो दायित्व सौंपा है, उसका मैं पूरी तरह से निर्वहन करने का कार्य करूंगी, चेयरमैन ने कहा कि अभी
हमारी नगर पंचायत मार्टिनगंज नई है, और हमें फक्र है कि हमें नई नगर पंचायत मार्टिनगंज का पहला चेयरमैन बनने का सौभाग्य मिला है, इसके लिए मैं नगर वासियों का धन्यवाद दे रही हूं, जिसने मुझे अध्यक्ष पद के काबिल समझा, कहा कि जिला मुख्यालय से मार्टिनगज बाजार काफी दूरी पर होने के कारण काफी पिछड़ा हुआ है, लेकिन हमारे कंधों पर मार्टिनगंज नगर पंचायत की विकास की जो जिम्मेदारी मिली है, मैं जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरूंगी। एमएलसी यसवंत सिंह ने कहा कि सौरभ सिंह ने जनता के दिलों में जगह बनाया, इसी का नतीजा है कि सौरभ सिंह की पत्नी अपूर्वा सिंह मार्टिनगज नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है, कहा कि सौरभ सिंह व उनकी पत्नी चेयरमैन दोनों लोग मिलकर मार्टिनगंज नगर का विकास करेंगे, यह मुझे पूरा विश्वास है । वहीं सौरभ सिंह उर्फ बीनू सिंह ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मार्टिनगंज की जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है, और उस विश्वास को कायम रखते हुए नगर का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी । इस दौरान ठाकुर प्रतीक सिंह, चंचल चौबे के अलावा हजारों लोग उपस्थित रहे