मार्टीनगंज, आजमगढ़। नव गठित नगर पंचायत मार्टीनगंज का शपथ समारोह शाम 4ः30 बजे शुरु हुआ। नगर अध्यक्ष रूप में नवनिर्वाचित अपूर्वा सिंह पत्नी सौरव सिंह बीनू को उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज विशाल कुमार ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री यशवंत सिंह उपस्थित थे। षपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि अपूर्वा सिंह के निर्दल प्रत्यासी के रूप में शानदार जीत नगर पंचायत छेत्र की जनता ने दिलाई है उसे क्षेत्र का संबंध सर्वांगीण विकास होगा और समाज में भाईचारा उत्पन्न होगा कार्यक्रम के दौरान वार्ड के सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई वार्ड नंबर 1 अर्चना वार्ड नंबर 2 अनीता वार्ड नंबर 3गोविंद वार्ड नंबर 4 रिंकज विश्वकर्मा वार्ड नंबर 5से धर्मेंद्र कुमार वार्ड नंबर 6 प्रकाशा वार्ड नंबर 7 मृत्युंजय सिंह वार्ड नंबर 8 मंजू यादव वार्ड नंबर 9 मुलायम यादव वार्ड नंबर 10 गुड्डी वार्ड नंबर 11 प्रमिला वार्ड नंबर 12 अखिलेश वार्ड नंबर 13 अनूप राजभर वार्ड नंबर 14 चंद्रकेश वार्ड नंबर 15 रोशनी गुप्ता वार्ड नंबर 16 फहमीदा खातून को उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज ने शपथ दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मार्टीनगंज सौरभ सिंह बीनू, राजीव प्रताप सिंह, राकेश राय, मोहम्मद सालिम, आनंद राय, अजय सिंह, शैलेंद्र, अखिलेश तिवारी, वालकेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश यादव मुन्नू, संजय सिंह, मोहम्मद तारिक सहित हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंह ने किया।