मुबारकपुर, आजमगढ़। शुक्रवार को जनियर स्कूल अमिलो में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान अतिरिक्त एसडीएम राजन चौधरी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद निर्वाचित 25 वार्ड़ों के सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे। सबके समक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सबा शमीम और सभासदों ने बिना किसी भेदभाव के कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने नए नपाध्यक्ष का स्वागत किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौसम खराब होने के बावजूद भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई शपथ ग्रहण के बाद लोगों ने नए अध्यक्ष और सभासदों को बधाई दी। कार्यक्रम को मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, अम्मार अदीबी सपा नेत्री सना परवीन ने भी संबोधित किया और संचालन आमिर फहीम आज़मी ने की। इस अवसर पर मुबारकपुर पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, बसपा लीडर मेहदी हसन, डॉक्टर नायाब दानिश, डॉक्टर मोहम्मद आदिल, हाफिज एखलाक, नौशाद अहमद डॉक्टर हबीबुन निशा, जमाल अशरफ, फिरोज़ हैदर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।