– एनसीसी, युवाओं के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के सर्वश्रेष्ठ माध्यम- कैम्प कमाण्डेन्ट
आजमगढ़। जीडी ग्लोबल स्कूल में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आज़मगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-313 में गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। कैम्प कमाण्डेन्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। शिविर में प्रतिभाग कर रहे शिब्ली, डीएवी, जीआईसी एवं पीजी कॉलेज मालतारी, चितबहल इंटर कॉलेज,राहुल सांकृत्यायन इंटर कॉलेज, जी डी ग्लोबल स्कूल, दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर एवं विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स ने देशभक्ति और लोक कला पर आधारित अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबक मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डीएवी पीजी कॉलेज के एएनओ, डॉ पंकज सिंह एवं शिवा पीजी कॉलेज तेरही के एएनओ प्रोफेसर मदन मोहन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मध्य में शिविर पाठ्यक्रम के अधीन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेटों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएच एम, बीएचएम तथा पीआई स्टाफ को सम्मानित किया गया। कैम्प कमाण्डेन्ट ने शिविर में सम्बद्ध सहयुक्त एनसीसी अधिकारीगणो को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों के लिए भी पुरस्कारों की घोषणा की गई। कैम्प कमाण्डेन्ट ने सभी कैडेटों को उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए, जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबन्धन और शिविर को सफल आयोजन का रूप देने में अपने महनीय योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ श्रेष्ठ नागरिक बनना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए स्वयं को समर्थ बनाकर हम अपने देश के लिए कितना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं यह एनसीसी पाठ्यक्रम और उसके वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा है।