केराकत, जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉ प्रीति गुप्ता को अनुपस्थित पाए जाने पर 1 दिन का वेतन काटने हेतु अपने रिपोर्ट सीएमओ को भेज दिया इस दौरान एक महिला कर्मचारी देर से उपस्थित हुई। जिस पर उसे अनुपस्थित का स्पष्टीकरण मांगा। महिला को कडीमौखिक चेतावनी देते हुए समय से आने को कहाशु क्रवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा सुबह 11.30 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का निरीक्षण करने पहुच गयी। उन्हें उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान सीएचओ खुशबू मौर्या देर से आई । जिस पर उक्त महिला कर्मचारी को अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। तथा आगे से समय से ड्यूटी पर पहुचने का निर्देश दिया। एसडीएम ने प्रसूता महिलाओं से व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली। जहां प्रसूता महिलाओं को एडमिट किया गया था एक- एक वार्ड में घूमकर व्यवस्थाओं को देखा तथा परखा। एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक मुफ्तीगंज डॉ. श्रवण कुमार को सीएचसी परिसर में और प्रसुता के वार्डो में नियमित रूप से दवाओं का छिड़काव करवाते रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने कुछ प्रसूता महिलाओ में फल भी वितरित किया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक मुफ्तीगंज डॉ. श्रवण कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।