गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, क्षेत्राधिकारी सदर, ए0एम0डी0आई0सी0 ,तहसीलदार सदर, प्रभारी कोषाधिकारी, एन0सी0सी0, नगर पलिका परिषद गाजीपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद के 75 भूतपूर्व सैनिको/सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रित उपस्थित रह कर अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को भेजने के लिए निर्देशित किया तथा जिला सैनिक कल्याण एव पूनर्वास अधिकारी को सम्बन्धित विभागो से समन्वय बनाकर तत्काल निस्तारण कराने को कहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.