लालगंज, आज़मगढ़। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत चेवार सारंगपुर गाँव मे शुक्रवार की रात्रि में विवाह में रोड लाइट लेकर चल रहे 17 वर्षीय चंद्रप्रकाश चौहान की करेंट लगने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार निवासी शिवकुमार गुप्ता पुत्र रामजीत गुप्ता विवाह में रथ व रोड लाइट सजावट आदि का कार्य करते है। शुक्रवार को चेवार सारंगपुर गाँव मे बारात में रथ ले कर गए थे। सर पर रोड लाइट ले कर चलने के लिए कई लड़को को ले के गए थे। चंद्रप्रकाश चौहान 17 वर्ष पुत्र देवनाथ चौहान निवासी रेतवाचंद्रभानपुर कोतवाली देवगांव भी गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारात में रोड लाइट ले कर चलते समय नीचे लटक रहे विद्युत तार से छू जाने के कारण वह लाइट ले कर गिर गया मौके पर अफरा तफरी मच गयी। उसे इलाज के लिए ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक वर्ष 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। मृतक के पिता देवनाथ चौहान ने रथ के जेनरेटर से विद्युत प्रवाह होने तथा नाबालिक को गुमराह कर ले जाने की तहरीर शनिवार को कोतवाली में दिया है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।