अतरौलिया, आजमगढ़। नगर पंचायत के जोलहा टोला निवासी नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद इसराइल ने लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिशासी अधिकारी के पद पर दोहरीघाट में नियुक्ति के उपरांत जब अपने निजी आवास अतरौलिया नगर पंचायत के जोलहा तोला पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।इस दौरान लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई भी खिलाया। नौशाद आलम की प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाईस्कूल की शिक्षा पटेल इंटर कॉलेज अतरौलिया से हुई है। इंटरमीडिएट की शिक्षा महाराजगंज तथा ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन करने के बाद नौशाद आलम दिल्ली सिविल सर्विस की तैयारी करने चले गए। जहां उन्होंने 2019 में लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान 2023 ट्रेनिंग के बाद दोहरीघाट में अधिशासी अधिकारी के पद पर उनका चयन हो गया। नौशाद आलम ने बताया कि मेरा आगे का सपना आईएएस बनने का है जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा। इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया। नौशाद आलम अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे है वही पिता मोहम्मद इसराइल छोटी सी दुकान चलाकर घर परिवार का खर्च चलाते हैं।इनकी माता शाहीन बानो गृहणी है, दो भाई नूर आलम और शाह आलम बिजनेस करते है। इनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों में सभासद सद्दाम हुसैन, मन्नान, मो0 रज्जाक, अनवारूल हक, बदरुद्दीन, मुमताज, इरफान, आफताब आलम, इश्तियाक अहमद, दिनेश मद्धेशिया, सुनील जय हिंद, चेयरमैन सुभाष चंद जसवाल, पुन्नू मद्धेशिया, सभासद तजम्मूल, जहीर टेलर, हाजी मोहम्मद अनवर समेत लोगों ने उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर घर पहुंच कर बधाई दी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.