महराजगंज, आजमगढ़। शनिवार को स्थानीय कोतवाली महराजगंज परिसर में समाधान दिवस के मौके पर थाना प्रभारी कमलकान्त वर्मा ने कानूनगो और लेखपाल की उपस्थिति में जनसुनवाई किया। जनसुनवाई में राजस्व से संबंधित विवादों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से संबंधित मामलों के फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई द्यसमाधान दिवस के पर कुल 38 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गयी, जिसमें राजस्व से संबंधित 33 मामले और पुलिस प्रशासन से जुड़े 5 मामला आया। मामले के निस्तारण का निर्देश दिया तो वही शेष मामलों पर विधिक पत्रावली के आधार पर राजस्व कर्मचारिओं द्वारा अभिलेखीय जाँच व पुलिस के स्थलीय निरिक्षण के बाद निस्तारण के लिए नियत किया। थाना प्रभारी ने कर्मचारिओं को समाधान दिवस के उद्देश्य के बारे समझाते हुए कहा कि किसी समाधान दिवस पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के बाद यदि प्रार्थी द्वारा उस प्रकरण पर पुनः कोई प्रार्थना नहीं दिया जाय और उसका निस्तारण हो जाय तब यह माना जायेगा कि समाधान दिवस अपने लक्ष्य की पूर्ति की ओर अग्रसर हो रहा हैं। इसके लिए कर्मचारियों को निष्ठा के साथ अपने कर्तब्यो निर्वहन करना होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.