आजमगढ़। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय का औचक निरीक्षण किया गया एवं थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय के रजिस्टरों/रिकार्डों के रखरखाव, थाना परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया एवं मीटिंग कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।