वैशाली। बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर निवासी स्वर्गीय वकील शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा ने खुद से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय मौजूद मृतक की मां उमावती देवी ने बताया कि मेरा बेटा राहुल शर्मा पिछले कुछ दिनों से काफी टेंशन में रहता था। कई बार पूछने पर भी कभी टेंशन के कारण नहीं बताया। मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार हूँ, जिसको लेकर मैं बेटा से कहा कि मुझे कुछ दिन के लिए बहुआरा मेरी बेटी के यहां पहुंचा दो। जिस पर वह मुझे बेटी के यहां पहुंचा दिया। आज फोन करके अक्षयवट राय नगर रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन रैक पॉइंट के पास बुलाकर कुछ देर बात करने के बाद अचानक से पिस्टल निकालकर अपने सिर में गोली मार लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जब राहुल को ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में महेश सिंह के आम के गाछी में पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। वह घटना की सूचना पर पहुंची बरांटी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया । इस दौरान मृतक की मां उमावती देवी द्वारा पुलिस को एक देसी पिस्टल जिसमें 3 गोली लोड था दिया गया। वहीं मृतक के जींस पैंट के दाहिने पॉकेट में पुलिस ने दो गोली बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। गौरतलब हो कि मृतक बरौनी में ट्रक रिपेयरिंग का गैरेज चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले 2 वर्ष पूर्व में तक को उसकी पत्नी से तलाक हो गया था तब से मृतक ज्यादा परेशान रहता था।