रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जिले के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत बीती रात ग्राम करमचंद पुर चट्टी पर स्थित मां कात्यायनी मंदिर में चोरों द्वारा दान पेटी का के साथ-साथ माता के आभूषण भी चोरों ने चुरा लिया।

घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी अनिल दास ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुजारी के अनुसार रात्रि को मां का भोग लगाकर और आरती के पश्चात पुजारी अपने आवास में सोने चले गए । रात्रि में किसी समय चोर मंदिर में पहुंचे और मंदिर के पुजारी का दरवाजा बाहर से बंद कर दिए । माता के श्रृंगार का आभूषण एवं दान पेटीका चोर चुरा ले गए ।तहरीर के अनुसार चोरों ने मां का मांग टीका, पांच थाना नथिया, कन फूल ,बिंदी सहित उनका श्रृंगार का आभूषण चुरा ले गए। श्रृगार के आभूषण कीमत लगभग 5 लाख बताई गई है। पुजारी सुबह उठे तो दरवाजा नहीं खुला ।इस पर उन्होंने अपने किसी परिजन को फोन किया। फोन पाकर परिजन ने आकर पुजारी का दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने पर पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोल कर देखा तो माता के आभूषण चोरों और दान पेटिका चोरों ने चुरा लिया था। इसके पश्चात पुजारी ने इस संबंध में थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।