– मातमी जलूस निकालकर शिया बंधुओ ने किया मातम
माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण इलाके में चल रहे मुहर्रम के त्योहार के दसवें दिन शनिवार को ताजिया दफन किया गया। त्योहार मना रहे शिया बंधुओ द्वारा ताजिया दफन के पहले जलूस निकालकर जगह जगह मातम किया गया। कर्बला की जंग में हजरत इमाम हुसैन की दीन ईमान की हिफाजत में यजीद के हाथो हुई सहादत की याद में मनाए जा रहे मुहर्रम के दसवें दिन माहुल कस्बे के डेवढ़ी मोहल्ले से निकाला गया ताजिया जलूस हाय हुसैन का नारा लगाते हुए रौजा मोहल्ला होते हुए मीरा मोहल्ले तक गया वहाँ से घूम कर यह जलूस कस्बे के कुरैशी चौक पर आकर रुका। जहां पर मौलानाओं द्वारा हजरत इमाम हुसैन की याद में तकरीर की गई,और लोगो ने जंजीरी मातम, नौहा मातम, मातम पुरशी आदि किया। जिसे देख लोगो ने दांतो तले उंगली दबा लिए। उसके बाद लोगो ने ताजिये को पवई रोड स्थित कर्बला में ले जा कर दफन कर दिया। इसी तरह क्षेत्र के तकिया गुलाम अली शाह, कंदरी,रसूलपुर आदि गावो में जलूस निकाल कर ताजिया दफन किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार फूलपुर सुशील कुमार,थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे, चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद, क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी, पीएसी बल के साथ पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा।