मऊ। शनिवार को बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज कोपागंज पर दो दिवसीय कार्यशाला का उदद्घाटन आरोग्य भारतीय के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा0 अशोक कुमार वाषण्ये के द्वारा सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी का पूजन अर्चन कर के प्रारम्भ किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिन का विषय “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुष है वरदान“ रहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविन्द जी क्षेत्रीय संयोजक आरोग्या भारतीय का स्वागत डा0 मनीष राय निदेशक बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के द्वारा किया गया। मंचासिन अतिथियो का स्वागत व परिचय डा० अरविन्द श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० अशोक वाषण्ये जी ने स्वास्थ्य ठिक रखने के लिए मोटे अनाज, पर्यावरण तथा प्रकृति पर विस्तृत रूप से उदबोधन किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरोग्य भारतीय मऊ के सदस्य के साथ-साथ बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज कोपागंज के अध्यापाकगड़ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।