*थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार ।*

बलिया। मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 29.07.2023 को थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया पुलिस द्वारा चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर माननीय एएसजे -08 /पाक्सो कोर्ट बलिया सरकार बनाम सुजित हरजिन एस.एस.टी. न0 181/18 मु0अ0स0 287/18 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली बलिया द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त *1. सरजीत राम उर्फ सुजीत राम पुत्र विरेन्द्र राम निवासी वरूणा पुरास थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया* को उसके घर पर दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
वारण्टी/अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी एक्ट जनपद बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त-*

1. सरजीत राम उर्फ सुजीत राम पुत्र विरेन्द्र राम निवासी ग्राम वरूणा पुरास थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. उप-निरीक्षक मुन्ना राम थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2.मुख्य आरक्षी पंजाबी यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
3.आरक्षी बृजेश कुमार थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया