रिपोर्ट मुकेश कुमार
गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर बरवां गांव में बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी संजय राम पुत्र मूर्ति लाल ,अमरजीत पुत्र निर्भय पासवान के साथ शनिवार को दोपहर में बाइक से बलिया की तरफ जा रहे थे।अभी बरवां गांव पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई।इस घटना में गंभीर रूप से चोटिल संजय की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं अमरजीत को गंभीर रूप से चोटिल हो गया।सूचना पर पहुंचे सुखपुरा थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल भेजवाकर ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर थाने चले गए।