– 50 हजार रुपए के व्यक्तिगत बंध पत्र कि 16 को दी नोटिस
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रजादेपुर मठ से दान पेटीका लेकर फरार होने के बाद दोनों पक्षों के विवाद व तनाव को देखते हुए क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से 16 लोगों को दी नोटिस 50 हजार रुपए के व्यक्तिगत बंधपत्र में सोमवार को न्यायालय में पक्ष रखने की दी गई नोटिस।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर प्रसिद्ध रजादेपुर मठ पर 24 जुलाई दिन सोमवार को मंदिर की दान पेटी का होमगार्ड से दुर्व्यवहार कर स्कॉर्पियो से लेकर फरार होने पर प्रबंधक प्राचार्य बाबू सहित पांच व कुछ अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे के आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने दोनों पक्षों से 16 लोगों के विरुद्ध पच्चास हजार रूपए से व्यक्तिगत बंधपत्र देने की रिपोर्ट पर उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने 16 लोगों को नोटिस जारी कर सोमवार को सगड़ी न्यायालय में अपना पक्ष 10 बजे रखने की नोटिस दी गई जिनमें प्रथम पक्ष से तेजभान तिवारी पुत्र बनवारी तिवारी उम्र 52 वर्ष निवासी रजादेपुर व दुसरे पक्ष से वीरेंद्र मिश्रा उम्र 53 वर्ष प्राचार्य सन्यासी संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीच मटके विवाद को लेकर तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रथम पक्ष से तेजभान तिवारी,सोनू सिंह उर्फ जसवंत सिंह, अरुण सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह,भानु प्रताप सिंह, संतोष सिंह, विनोद सिंह, अरविंद नायक व गणेश नायक सहित नौ लोग और दुसरे पक्ष से वीरेंद्र मिश्रा, कांत किशोर दुबे, चंद्र प्रकाश पांडेय, नेमचंद, दीपक सोनकर, शिवहरि गौड़, जितेंद्र गुप्ता सहित कुल सात लोगों को 50 हजार रुपए के व्यक्तिगत बंधपत्र से व दो उतने ही रुपए के जमानतदार से 6 माह के लिए शांति व्यवस्था हेतु बाध्य करने के लिए सोमवार को न्यायालय में उपस्थित होकर 10 बजे अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी की गई।