– उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा एव क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा दिखे मुस्तैद 

केराकत,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के ब्लॉकमुफ्तीगंज स्थानीय कस्बे मे बड़े ही गमगीन माहौल मे मुहर्रम का जुलूस रामलीला गली के सामने से गंगा जमुना तहजीब को कायम करते हुए निकाला गया। मोहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है । सन 680 के इसी माह में कर्बला के स्थान पर एक धर्म युद्ध हुआ था । इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बड़ा अहम होता है। क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए अखाड़े के लोग या हुसैन का नारा लगाते हुए डीजे के साथ ताजिया लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे। युवाओं द्वारा तलवारबाजी ट्यूबलाइट आग बनेठी भाला लेकर एक से बढ़कर एक खतरनाक करतब दिखाये। अखाड़े में एक ही सदा गूंज रही थी ।
कत्ल ए हुसैन असल में मर गए यजीद है।
इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद ।
जुलूस में शामिल लोग करतब दिखाने वाले हर कला और कलाकारी के बाद नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर या हुसैन का नारा लगाते हुए मातम व नौहा पढ़ा गया। अलम जुलूस में काफी तादात में अकीदत मंदो ने हिस्सा लिया और हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके काफी गमगीन थे। इमाम हुसैन ने दुनिया को सब्र व इंसानियत का पैगाम दिया था । जुलूस शांति पूर्वक अपने कदीमी रास्ते से गुजरता हुआ सई नदी पुल के समीप बने कर्बला के मैदान मे पहुंचा जहां पर ताजिए को सुपुर्दे खाक किया गया । इस दौरान जुलूस मे पुलिस पूरी मुकम्मल तैयारी के साथ डटी रही । उप जिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा एव क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा प्रभारी निरीक्षक केराकत चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज विद्यासागर सिंह उपनिरीक्षक इष्ट देव पांडे एवं एक सेक्शन पीएससी के साथ बराबर जुलूस की निगरानी करते रहे । मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और ताजिया सकुशल कर्बला के मैदान में ठंडा किया गया।