आजमगढ़ । सिधारी पुलिस ने मंद बुद्धी युवती को नमकीन खिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त यशवन्त सिंह उर्फ पिंटू सिंहS/0 शम्भू सिंह निवासी ग्राम किशुनपुर व हीरा यादव पुत्र  भभूती निवासी बूंदा थाना जहानागंज बताए जा रहे है, क्षेत्र कि एक महिला ने तहरीर दिया कि मेरी मंद बुद्धी छोटी बहन को नमकीन खिलाने के बहाने बहला- फुसलाकर दोनों आरोपी भगा ले गए है, लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0-282/23 धारा 366 भादवि  बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 376डी  भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण
उ0नि0 अखिलेश चौबे अपने हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त यशवन्त सिंह उर्फ पिन्टू सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व हीरा यादव पुत्र भभूती उर्फ विभूती यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।