जिला संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के सभी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम यौम- ए आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला। इस अवसर पर समाजसेवी युवा सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा जगह जगह पर सहायता शिविर लगाए गए थे। यह सहायता शिविर ताजिया दारों के लिए ठंडे पानी एवं अन्य सहायता के लिए तत्पर रहें।
जनपद के सभी तहसील अंतर्गत ताजिया को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद दिखी इस संबंध में बहुत पहले ही जनपद के सभी थानों में सभी धर्मों के नागरिकों के बीच पीस कमेटी की बैठक का भी आयोजन किया गया था। ताजिया दारों को परंपरागत मार्ग व कस्बों से मातमी धुन के बीच आगे-आगे मातम करते हुए कर्बला पहुंचे। अंतिम दौर में की जाने वाली रस्म मर्सीया पढ़ने के बाद सभी ने अपने अपने ताजीये को सुपुर्द ए खाक कर दिया। बताते चलें कि सभी क्षेत्र में लगभग 2:00 बजे से ताजिया दारों ने ताजिया निकालना आरंभ कर दिया थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत सभी स्थानों पर ताजिया दारों ने अपने ताजिए को विट्ठल चौराहे तथा विट्ठल तिराहे पर लाए। कुछ ताजिया सदर रोड पर आए। पुलिस बल साथ साथ चल रही थी। लाठी मोड़ पर भी ताजिया दारों ने अपने करतब दिखाए। कुल मिलाकर मोहर्रम की दसवीं तारीख संपन्न हुई।