स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह, आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र एक महिला ने थाने पर आकर शिकायत किया कि शम्भू राजभर पुत्र शंकर राजभर निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 2. शुभम राजभर पुत्र शंकर राजभर निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 3. शंकर राजभर पुत्र अज्ञात निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 4. सुनील शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी औलान्त पोस्ट बड़ौली जिला रेवाड़ी हरियाणा 5. सोनू शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी औलान्त पोस्ट बड़ौली जिला रेवाड़ी हरियाणा द्वारा मुझ पीड़िता के साथ बलात्कार व अप्राकृतिक संबंध बनाया इसके बाद जब मैं गर्भवती हो गई तो मारपीट करने के साथ ही वेश्यावृत्ति के लिए भेज दिया महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने धारा 323/504/506/372/373/376/377 भादवि व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट अभियुक्त उपरोक्त आदि 05 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया ।

गिरफ्तारी का विवरण 
शनिवार को प्र.नि. विकास चन्द्र पाण्डेय हमराहियों के साथ मुकदमा में वांछित अभियुक्तों शम्भू राजभर पुत्र शंकर राजभर, शंकर राजभर पुत्र यदुनन्दन राजभर, शुभम राजभर पुत्र शंकर राजभर, सोनू शर्मा उर्फ सुरेन्द्र शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा सा0 औलान्त थाना खोल जनपद रेवाड़ी हरियाणा को रेलवे स्टेशन के बाहर मूसेपुर से समय करीब 9.40 बजे गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
दूसरी खबर थ
 आजमगढ़ से है शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में गोवध व आपराधिक (लूट व चोरी) से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकृत को पुलिस ने पंजीकृत किया है, जिसमें गोवध से 04 तथा आपराधिक (लूट व चोरी) में संलिप्त 06 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। 
पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है
1- थाना निजामाबादः अभियुक्त दानिश पुत्र गद्दू निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व गो- तस्करी जैसे अपराध करता रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 175” होगा। 
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
1.खालिद पुत्र गद्दू निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 
2.सुफियान पुत्र विस्मिल्ला निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 
3.अबुशाद पुत्र सगीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 
थाना देवगांव पुलिस ने अभियुक्त सुरेश पुत्र स्व0 अर्जुन राम निवासी रामचरनपुर थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 39 वर्ष को जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए *शलूट करने जैसे अपराध कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 176” होगा। जिसके सदस्य सतीश पुत्र सन्तु निवासी परशुरामपुर थाना सारनाथ वरूणा कमिश्नरेट वाराणसी हैं।
2- थाना निजामाबादः अभियुक्त विशाल पुत्र स्व0 महेन्द्र निवासी गन्धुवई, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए *मोटर साईकिल, मोबाइल व नलकुप चोरी करने* जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग)* किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 177”* होगा। 
जिसके सदस्य निम्नवत हैं-
1-कल्लू उर्फ अनिल पुत्र शंकर निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ ।
2-कृष्ण कुमार उर्फ झिनक पुत्र मिठाई लाल निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ ।
3 अंगद यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।