आजमगढ़ की महिला को बलात्कार के बाद वेश्यावृत्ति के लिए बेचा, एसपी ने लूट, चोरी करने वाले 3 गैंग को फिर किया पंजीकृत

स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह, आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र एक महिला ने थाने पर आकर शिकायत किया कि शम्भू राजभर पुत्र शंकर राजभर निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 2. शुभम राजभर पुत्र शंकर राजभर निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 3. शंकर राजभर पुत्र अज्ञात निवासी राधोपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 4. सुनील शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी औलान्त पोस्ट बड़ौली जिला रेवाड़ी हरियाणा 5. सोनू शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी औलान्त पोस्ट बड़ौली जिला रेवाड़ी हरियाणा द्वारा मुझ पीड़िता के साथ बलात्कार व अप्राकृतिक संबंध बनाया इसके बाद जब मैं गर्भवती हो गई तो मारपीट करने के साथ ही वेश्यावृत्ति के लिए भेज दिया महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने धारा 323/504/506/372/373/376/377 भादवि व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट अभियुक्त उपरोक्त आदि 05 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया ।




