स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह, (मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय क्षेत्र के भटौरा गांव में गुरुवार की शाम शीशम के पेड़ पर विवाहिता का शव लटकता मिला था, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुबारकपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक विनय कुमार सिंह समेत 6 पर साजिश का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है, बता दें कि गांव निवासी प्रभु सोनकर व सर्वजीत गौड़ के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है, एसडीम के आदेश पर चौकी प्रभारी के साथ राजस्व निरीक्षक विनय सिंह ने पुलिस की मौजूदगी में विवादित भूमि की वृहस्पतिवार को पैमाइश की थी, इसके बाद प्रभु सोनकर के विपक्षी निर्माण कार्य कराने का प्रयास करने लगे, इसका विरोध प्रभु सोनकर के परिवार वालों ने किया, जिस पर पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें खदेड़ दिया, प्रभु सोनकर जैसे-तैसे भागने में सफल हो गए, प्रभु सोनकर की विवाहित बेटी संगीता भी भागी, कुछ ही देर बाद शीशम के पेड़ पर उसे दुपट्टे से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा, पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी तो परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए, ग्रामीणों ने शव को मुबारकपुर, सठियांव मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, जाम की सूचना पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ गोपाल स्वरुप बाजपेयी मौके पर पहुंचें और कार्रवाई का आश्वासन दिया, मृतका ने आत्महत्या की है ये उसकी हत्या हुई है, ये तो जांच का विषय है, फिलहाल चौकी प्रभारी, कानूनगो समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।