AZAMGARH NEWS: रौनापार थानाध्यक्ष रात में भाजपा मंडल प्रभारी को उठा लाए, नाराज भाजपाइयों ने थाने के गेट पर दिया धरना

रिपोर्ट मनोज चौबे, रौनापार (आजमगढ़) रौनापार थाने पर सुबह 9:00 बजे के करीब भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचकर थाने का घेराव किया, और थाने के गेट पर लगभग 3 घंटे धरने पर बैठे रहे। लगभग 12:00 बजे पहुंचे जीयनपुर
कोतवाल यादवेंद्र पांडे को थानाध्यक्ष रौनापार के खिलाफ पत्र सौंपा। जानकारी के अनुसार 9:00 बजे के करीब काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन कर थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए। भाजपा पदाधिकारियों की मांग थी कि थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए । मंडल अध्यक्ष रौनापार शिव कुमार मौर्य ने बताया कि शनिवार की रात में उर्दिहा गांव पहुंचे थानाध्यक्ष रौनापार राम प्रसाद बिंद रौनापार मंडल के महामंत्री वीरेंद्र पटेल के घर पहुंच गये, और उन्हें अपशव्द
बोलते हुए कपड़े भी नहीं पड़ने दिया, और घर से थाने उठा लाए। वीरेंद्र पटेल के बार-बार पूछे जाने पर कि आप हमें क्यों ले जा रहे हैं, नहीं बताया गया। इस बात से नाराज काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सुबह थाने पर पहुंचे और थाने का घेराव करने के बाद गेट के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं पर थानाध्यक्ष रौनापार राम प्रसाद ने बताया कि ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें युवक को रश्शी में बांधकर मारा पीटा जा रहा था। दिनांक 21/7/ 2023 को इस्माइलपुर गांव निवासी विनोद पुत्र राम शब्द यादव को रात में उर्दिहा गांव में पकड़कर रस्सी से बांधकर मारा जा रहा था । जिसकी संदीप पटेल द्वारा इस पूरी घटना की वीडियो बनाया गया था, इसी संबंध में संदीप के भाई वीरेंद्र पटेल को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। इस वायरल वीडियो का संज्ञान उच्च अधिकारियों को भी है। जानकारी होने पर सीओ सगड़ी की अनुपस्थिति में जीयनपुर कोतवाल मौके पर पहुंचकर पदाधिकारियों को समझाया बुझाया। भाजपा पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष रौनापार के विरुद्ध पत्रक सौंपा, और इस मामले में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर जगत नारायण गोंड, विनय मिश्रा, विजय कुमार, कालिका सिंह, दयानंद शुक्ला, विनोद साहनी, रवि गुप्ता, संतोष पटेल, सूर्यभान पटेल, अभिमन्यु पटेल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।