रेवती। (बलिया) स्थानीय कस्बे में शनिवार के दिन मुस्लिम बंधुओ ने अकीदत के साथ मुहर्रम के अवसर पर तीन ताजिए के साथ मुख्य चबूतरा से प्रारम्भ हुआ तथा रात्रि दस बजे कुशहर स्थित कर्बला में दफन किया गया।
जुलूस दोपहर से शुरु होना था।लेकिन बारिश के चलते बाड़ी गढ़ तथा कौलेन पाडें के टोला की ताजिया मुख्य स्थल पर विलम्ब से पहुंची उसके बाद 4 बजे के बाद प्रारम्भ हुआ।इसी बीच जुलूस में तलवार लेकर चलने पर पुलिस की आपत्ति को लेकर एक घंटे तक ताजिया रूका रहा।फिर अपने निर्धारित मार्ग से कस्बे का भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल लोग कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद रही।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.