फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में दशवीं का मोहर्रम इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकाला गया। करबला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में फूलपुर, माहुल नगर सहित ग्रामीण इलाको में मोहर्रम जुलूस बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान मौलाना द्वारा जगह जगह तकरीर किया गया। फूलपुर कस्बा में कमर मिया के चौक से 10वीं का जुलूस अंजुमन मांसूमिया के तत्वाधान में निकाला गया। जुलूस में स्थानीय अंजुमनों ने नौहा पेश किया। जुलूस पुरानी मछली मार्केट, सिनेमा रोड होते हुए आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास करबला पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ। माहुल नगर पंचायत के इमाम चौक पर माहुल के अंजुमनों द्वारा नौहा मातम किया गया और मौलाना द्वारा तकरीर किया गया। मसायब सुनकर लोग रो पड़े। माहुल के पवई चौक होते हुए करबला स्थान पर देर शाम ताजिया का दफन किया गया। मेजवा में मोहर्रम का जुलूस इमाम चौक से निकाला गया। चमावां गांव में अंजुमन फारोगे अजा चमावा के द्वारा जुलूस निकाला गया। चमावां में अंजुमनों ने अंगारे पर चलकर नौहा मातम किया। अंजुमन अजादारिया फत्तेपुर ने फत्तेपुर गांव में जुलूस निकाला। गददौपुर में स्थानीय अंजुमन गददौपुर के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। दीदारगंज पुलिस द्वारा अम्बारी दीदारगंज राजमार्ग को डायवर्ट कर दिया गया था।सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स लगाई गई थी। इसी क्रम में दसमडा, शाहजेरपुर, नाहरपुर, कंदरी, डिघिया, मक्खापुर, सैदपुर, समसपुर, इब्राहिमपुर, अंबारी, माहुल आदि स्थानों पर 10 वीं का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान ढोल ताशा बजाते हुए लोग चल रहे थे। मौलाना के द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीर किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.